UKPSC Patwari Admit Card 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने रेवेन्यू सब-इंस्पेक्टर पटवारी भर्ती 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा ऑनलाइन मोड में 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा.
परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होंगे और समय अवधि 2 घंटे होगी. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूकेपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
UKPSC Patwari Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
नाम, ईमेल आईडी या एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुनें.
अपना क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
एडमिट कार्ड में दर्ज सभी डिटेल्स क्रॉस चेक कर लें और इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
पेपर लीक के चलते होगा रीएग्जाम
बता दें पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया था. इससे पहले, यूकेएसएससी पटवारी भर्ती परीक्षा 08 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पटवारी के रिक्त 563 पदों को भरा जाएगा.
यह परीक्षा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा से संबंधित अधिक अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)