उत्तर प्रदेश पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोजित होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड D6-12 से आगे के उम्मीदवारों के लिए जारी हुए हैं.
???? | ????? |
---|---|
D-06 | 12-Apr |
D-07 | 12-May |
D-08 | 12-Jun |
D-09 | 12-Jul |
D-10 | 12-Aug |
D-11 | 12-Sep |
D-12 | 12-Oct |
25 नवंबर 2019 को D1-D5 तक के आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. इन उम्मीदवारों के लिए 28 नवंबर को पीएसटी (PST) का आयोजन किया गया था. इसके आगे के एडमिट कार्ड अब जारी कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने D-12 तक के आवेदकों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड का शेड्यूल जारी कर दिया है.
D-12 तक के उम्मीदवार एडमिट कार्ड को यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें बताया गया है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए पते पर तय वक्त पर पहुंचे. अगर कोई उम्मीदवार समय से वेन्यू पर नहीं पहुंचता है, तो उसे डीवी और फिजिकल टेस्ट देने का मौका नहीं मिलेगा.
D-13 और इसके आगे के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड अलग से उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. अगले सप्ताह से D-13 और इसके आगे के उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)