UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है वे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 534 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुष उम्मीदवार के 335 पद और महिला उम्मीदवार के 199 पद हैं.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थानों से 12वीं पास या समकक्ष का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर करें विजिट.
चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा. कुल 100 अंको से मेरिट बनाई जाएगी जिसमें 80 अंक स्किल टेस्ट और 20 अंक स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के लिए दिए जाएंगे. वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन करने वालें उम्मीदवारों को एप्लीकेशन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)