JEECUP UP Polytechnic 2023 Result: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थें, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज करनी पड़ेगी. इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को राज्य के सरकारी और गैर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
यूपीजेईई पॉलिटेक्निक 2023 प्रवेश परीक्षा 2, 3, 4, 5 और 5 अगस्त को तीन पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4 बजे से शाम 6:30 बजे तक हुई थी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEECUP UP Polytechnic Result 2023: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर UPJEE Polytechnic Result 2023 नाम के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां मांग गई डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें.
इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
इस परीक्षा की आंसर-की 10 अगस्त को जारी की गई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए लास्ट डेट 11 अगस्त थी और सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद अब नतीजे जारी हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)