उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में असिस्टेंट अकाउंटेंट (बैकलॉग), ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के तहत कुल 33 रिक्तियां भरी जानी है. जिनमें से 21 रिक्तियां ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), 11 रिक्तियां एससी और 1 रिक्ति एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 के बीच किये जा सकते है. कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (सीबीटी) अक्टूबर माह के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, upenergy.in पर लॉगइन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार, कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर लॉगइन करें.
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन अगेंस्ट एडवर्टाइजमेंट नंबर 05/VSA/2020/AA/Backlog फॉर द पोस्ट ऑफ़ असिस्टेंट अकाउंटेंट-बैकलॉग लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा. यहां आवेदन पत्र को भर कर सबमिट करें.
- उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि उन्हें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अंतिम परिणाम आने तक संभाल कर रखना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा. यूपी के एससी, एसटी और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
- यूपी के एससी व एसटी वर्ग के लिए- 700 रुपये
- यूपी के ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए- 1000 रुपये
- विकलांग वर्ग के लिए- 10 रुपये
वेतनमान
मैट्रिक्स लेवल - 5, 29800-94300 रुपये
चयन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 09-09-2020.
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 29-09-2020.
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख- 09-09-2020 से 29-09-2020.
- एसबीआई के चालान द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख- 09-09-2020 से 01-10-2020.
- ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- अक्टूबर 2020 के चौथे हफ्ते में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)