UPPSC RO/ARO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन) परीक्षा 2023 (UPPSC RO/ARO Exam 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया (UPPSC RO/ARO Application Form) शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर एप्लीकेशन प्रोसेस 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 नवंबर 2023 है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 411 पद भरे जाएंगे, जो कि निम्न अुसार हैं.
उप्र सचिवालय समीक्षा अधिकारी 322
उप्र लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी 09
उप्र राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी 03
उप्र सचिवालय सहायक समीक्षा अधिकार 40
उप्र राजस्व परिषद सहायक समीक्षा अधिकार 23
उप्र लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकार 13
उप्र लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकार 01
योग्यता व उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके समकक्ष डिग्री रखने वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स को 125 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन क लिए शुल्क 65 रुपये है. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 25 रुपये है.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को लेवल 7 और 8 के हिसाब से सैलरी मिलेगी. ये पद के मुताबिक महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये और 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक है, साथ में दूसरे एलाउंस भी मिलते हैं. सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले प्री परीक्षा होगी, फिर मेन्स और आखिर में इंटरव्यू लिया जाएगा.
UPPSC RO ARO 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण करें और आरओ, एआरओ के लिए आवेदन पत्र भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के लिए पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेंकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)