UPSC CDS II Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा II 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया हैं. जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 के परिणामों और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 302 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं.
यूपीएससी ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उम्मीदवार, यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC CDS II Final Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस II फाइनल रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते.
पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
UPSC CDS II Final Result 2022
बता दें कि यह परीक्षा अभियान विभिन्न पाठ्यक्रमों में 341 पदों को भरेगा, जिनमें से आईएमए, देहरादून में 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी में 22 पद, वायु सेना अकादमी में 32 पद, ओटीए (पुरुष) में 170 पद और ओटीए (महिला) में 17 पद हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)