ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC Civil Service Exam 2023: 1105 पदों के लिए, 28 मई को होगी परीक्षा

UPSC Civil Service Exam: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

UPSC CSE/IFS 2023 Notification, Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई 2023 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा 1105 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोग द्वारा जारी यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 01 फरवरी से शुरू हो गये हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 हैं. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन कौन कर सकता?

  • यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

  • उम्मीदवार के उम्र की बात करें तो आयु 01 अगस्त 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC CSE/IFS 2023 Prelims Exam: ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • अब होमपेज पर, 'One Time Registration (OTR) for Examinations' लिंक पर क्लिक करें.

  • आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे.

  • यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.

  • जनरेट हुए लॉग-इन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.

  • फाइनल सब्मिट करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए प्रीलिम्‍स, मेन्‍स और इंटरव्‍यू क्लियर करना होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×