UPSC Main Exam Time Table 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा 7 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल देख सकते हैं.
परीक्षा प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सुबह का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. सिविल सेवाओं में चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है.
जिन उम्मीदवारों ने अक्टूबर में हुई प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई किया है, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 712 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2021 को समाप्त हो जाएगा.
आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भी जारी किया है. परीक्षा केंद्रों को बदलने का प्रावधान भी उम्मीदवारों को दिया गया है. यदि कोई उम्मीदवार मुख्य परीक्षा केंद्र बदलना चाहता है तो वे डीएएफ I भरते समय ऐसा कर सकते हैं, डीएएफ भरने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर है.
UPSC civil services main exam 2021 time table: इस लिंक पर करें चेक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)