UPSC Civil Services Mains Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Mains Result 2022) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सिविल सेवा मेन परीक्षा में शामिल हुए थें, वें अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPSC Mains Result 2022: ऐसे करें चेक
सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर सबसे ऊपर UPSC Civil Service Main Result 2022 लिंक क्लिक करें.
एक नया pdf खुलेगा, इसमें UPSC Mains Cut Off के साथ-साथ परीक्षा में पास होने वाले सभी कैंडीडेट के रोल नंबर दिए गए होंगे.
अगर आपका रोल नंबर भी इस लिस्ट में तो आप सर्च टूल की मदद से इसे आसानी से ढूंढ सकते हैं.
इसके बाद स्क्रीन पर दिए डाउनलोड बटन से कॉपी सेव कर लें और प्रिंट निकाल लेकर रख लें.
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, उन्हें अपना डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-II भरकर जमा करना होगा. इन उम्मीदवारों के पर्सनल टेस्ट (इंटरव्यू) की तारीख जल्द जारी की जाएगी.
इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के कार्यालय ढोलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू और मेन रिजल्ट के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा और फाइनल रिजल्ट जारी होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)