ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC ने इंजीनियरिंग और जियोलॉजिस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा स्थगित की

दोनों परीक्षा पहले अगस्त के महीने में होने वाली थीं, लेकिन इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा और जियोलॉजिस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. बता दें दोनों परीक्षा पहले अगस्त के महीने में होने वाली थीं, लेकिन इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया, "08-09/08/2020 को होने वाला इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य एग्जाम 2020 और जियोलॉजिस्ट सर्विस मुख्य एग्जाम 2020 अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है."

0

कोरोना वायरस के चलते यूपीएससी पहले भी इन एग्जाम की तारीखों को बदल चुका है और अब एक बार फिर इन दोनों एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी, जिसमें तीन पेपर होंगे. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में हासिल किए गए नंबरों को अंतिम योग्यता तय करने के लिए गिना जाएगा. वहीं, दूसरी ओर इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम में 2 पेपर होंगे.

इसमें प्रत्येक पेपर 300 नंबरों के लिए होगा, जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा के बाद 200 नंबरों के लिए पर्सनालिटी टेस्ट होगा. प्रीलिमिनिनरी एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 4 अक्टूबर को होगा

यूपीएससी इस बार सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की परीक्षा भी इस साल 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा एनडीए और एनए एग्जामिनेशन (I), 2020 रविवार के दिन 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और एनडीए और एन (II), 2020 का एग्जाम भी 6 सितंबर को ही होगा. यूपीएससी के मुताबिक, इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×