संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020-21 के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. हर साल यूपीएससी वार्षिक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है. जिनमें विभिन्न परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से लेकर परीक्षा की तिथि की जानकारी दी गई होती है. छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा जनवरी 8,9,10,16,17 2021 को आयोजित की जाएगी. अगले साल 2021 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी होगा. इसमें आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च 2021 होगी. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 27 जून 2021 को होगी. वहीं सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 17 सितंबर 2021 तक होगी जो पांच दिन चलेगी.
एनडीए का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2020 को जारी होगा. इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2021 होगी. 18 अप्रैल 2021 को परीक्षा होगी. एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं उत्तीर्ण तथा परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन कर सकते हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए प्री एग्जाम 18 जुलाई को आयोजित किया जा सकता है.
वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-1 के लिए परीक्षा 7 फरवरी 2021 को होगी. सीडीएस-2 का नोटिफिकेशन 4 अगस्त को आएगा. आवेदन 24 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा 14 नवंबर को होगी.
लाखों उम्मीदवार करते है आवेदन
सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है. प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है.
यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
यूपीएससी परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखें- https://upsc.gov.in/sites/default/files/ExamCal-2021-Engl-170820.pdf
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)