संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस को लेकर बड़ी घोषणा की है. यूपीएससी की नई घोषणा के मुताबिक, इस साल इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा.
आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर नोटिस जारी करके इस बारे में जानकारी दी है. नोटिस में बताया गया है कि इस साल वैकेंसी न होने के कारण इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा.
यूपीसएसी के बयान के मुताबिक, वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन, 2020 आयोजित नहीं किया जाएगा.
5 जून को जारी नोटिफिकेशन में यूपीएससी ने सिविल सेवा समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था. इस नोटिफिकेशन में कहा था कि भारतीय आर्थिक सेवा तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 ( IES / ISS Examination 2020 ) का नोटिफिकेशन 10 जून को जारी किए जाएगा.
लेकिन 10 जून को जारी नोटिफिकेशन में आर्थिक मामलों के विभाग में वैकेंसी न होने के चलते भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 रद्द करने का फैसला लिया है.
5 जून इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था
- 8 अगस्त – कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा 2020
- 9 अगस्त – इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020
- 6 सितंबर 2020 – एनडीए और एनए परीक्षा (1) 2020
- 4 अक्टूबर 2020 - सिविल सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षा, 2020
- 16 अक्टूबर – भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा
- 22 अक्टूबर – संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020
- 20 दिसंबर – सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल (अंसिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2020
लाखों उम्मीदवार करते है आवेदन
सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है. प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है.
यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)