ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPTET 2019: CAA प्रोटेस्ट के बीच टली परीक्षा, नई तारीख जल्द 

यूपी टीईटी परीक्षा 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बीच टाल दिया गया है.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीटीईटी परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन रविवार (22 दिसंबर) को होना था.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच यूपीटीईटी परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है. यूपीटीईटी परीक्षा के संबध में 20 दिसंबर की रात को राजस्व और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक सूचना जारी की गई. जिसमें बताया गया कि 22 दिसंबर को निर्धारित यूपीटीईटी परीक्षा को अगले नोटिस आने तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

News About UPTET 2019: कब तक हो सकती है परीक्षा?

यूपीटीईटी परीक्षा 2019 के लिए 12 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. अब तक करीब 95 प्रतिशत एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा चुका है. हालांकि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बीच कई जगह इंटरनेट सेवा बाधित है. ऐसे में बोर्ड ने टीईटी परीक्षा को टालने का फैसला लिया है. अब इस परीक्षा के जनवरी 2020 तक होने की संभावना जताई जा रही है.

यूपी टीईटी परीक्षा 2019 को नागरिकता संशोधन कानून  के विरोध के बीच टाल दिया गया है.
यूपी टीईटी ताजा समाचार 2019: परीक्षा को टाल दिया गया है.
(फोटो- UPTET ऑफिशियल वेबसाइट)
0

UPTET 2019: परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

  1. यूपीटीईटी 2019 परीक्षा को टाल दिया गया है.
  2. नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.
  3. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करते रहें.
  4. यूपी से पहले असम भी असम टीईटी परीक्षा को स्थगित कर चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतने लाख उम्मीदवार बनेंगे हिस्सा

यूपीटीईटी 2019 परीक्षा का करीब 16 लाख 58 हजार उम्मीदवार हिस्सा बनेंगे. यूपीटीईटी की लिखित परीक्षा राज्यभर के करीब 1986 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होनी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×