उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के लिए आवेदन प्रकिया शुरू 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर है.
UPTET की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों (शिफ्टों) में कराई जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
UPTET 2019 का फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. UPTET के लिए विभाग ने आवेदन लिंक को 1 नवंबर को ही वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया था. UPTET 2019 के परीक्षा का परिणाम 21 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा को रेगुलेरिटी अथॉरिटी इलाहाबाद और यूपी आयोजित करेगा.
UPTET 2019 का पूरा शेड्यूल
- ऑनलाइन आवेदन शुरू- 1 नवंबर 2019
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर 2019
- एडमिट कार्ड जारी- 12 दिसंबर 2019
- परीक्षा का आयोजन- 22 दिसबंर 2019
- परीक्षा का रिजल्ट- 21 जनवरी 2020
UPTET 2019: कुछ जरूरी बातें
- जो उम्मीदवार UPTET प्राइमरी और Upper प्राइमरी लेवल की परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें दोनों पेपर के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है.
- पिछले साल दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फार्म भरने पड़ते थे. हालांकि इस साल फॉर्म एक ही भरा जाएगा और एडमिट कार्ड अलग-अलग जारी होगा.
- अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
आवेदन फीस
ओबीसी और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 600 रुपए की फीस देनी होगी. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा. दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए की फीस देनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)