ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPTET Admit Card 2019: एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यूपीटीईटी परीक्षा 2019 की 26 दिसंबर तक वेबसाइट पर आंसर की जारी हो जाएगी.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपीटीईटी 2019 के एडमिट कार्ड 12 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 इस बार 22 दिसंबर को आयोजित की जा रही है.

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह यूपीटीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा, जो कक्षा 1-5 तक पढ़ाना चाहते हैं. दूसरा पेपर उनके लिए होगा, जो कक्षा 6-8 तक पढ़ाना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1985 केंद्र बनाए गए हैं. 22 दिसंबर को पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी.

यूपीटीईटी परीक्षा 2019 की 26 दिसंबर तक वेबसाइट पर आंसर की जारी हो जाएगी. 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी. इसके बाद 13 जनवरी तक इन आपत्तियों का निबटारा किया जाएगा.

0

UPTET 2010 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. यूपीटीईटी 2019 के एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जाएं.
  2. होमपेज पर दिए गए UPTET Admit card 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगइन भरकर सबमिट करें.
  4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  5. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. उम्मीदवार इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल कुल 16,34,249 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी UP DELED की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×