ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर रोक,अब आगे क्या होगा,पूरा ब्योरा 

भर्ती को लेकर काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन फिलहाल इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी. बता दें बुधवार से भर्ती को लेकर काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन फिलहाल इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाईकोर्ट ने कहा कि विवादित प्रश्नों पर आपत्तियों को अभ्यर्थी एक हफ्ते के अंदर राज्य सरकार के सामने प्रस्तुत करें. सरकार आपत्तियों को निस्तारण के लिए यूजीसी को भेजे. इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 मई रखी गई है.

क्या है मामला?

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए छह जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. इन पदों के लिए करीब चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद सरकार ने भर्ती का कटऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस आदेश को लेकर अभ्यार्थियों ने हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी थी. याचिकाकर्ताओं की मांग थी कि सरकारी नियमों के हिसाब से भर्ती के लिए डाली गई याचिका पर सुनवाई हो. हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने 6 मई को केस में फैसला सुनाया था.

हाई कोर्ट ने 6 मई को आदेश में कहा था कि शिक्षक भर्ती सरकार के तय मानकों के आधार पर ही होगी. इसी के साथ कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि भर्ती प्रक्रिया अगले तीन महीने के अंदर पूरी कर ली जाए. जिसके बाद यह केस एक बार फिर से कोर्ट पहुंच गया और अब अदालत ने यह फैसला दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×