ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISRO में 55 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 1 मई तक बढ़ी

उम्मीदवार 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद की तरफ से भर्ती निकाली गई है. ये भर्ती साइंटिस्ट, तकनीकी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के लिए है. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 1 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल 2020 थी. इसके तहत 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन पदों पर होगी भर्ती, कुल पद 55

  • साइंटिस्ट/ इंजीनियर : 21
  • तकनीकी सहायक : 6
  • तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन : 28

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sac.gov.in या ecruitment.sac.gov.in/OSAR पर लॉग इन करें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद ISRO SAC Recruitment 2020 आवेदन का प्रिंट आउट ले लें. लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/व्यक्तिगत साक्षात्कार के वक्त संबंधित दस्तावेज के साथ यह आवेदन पत्र साथ लाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैलेरी

  • साइंटिस्ट/ इंजीनियर - चयनित उम्मीदवारों को 67 हजार 700 से 2 लाख 8 हजार 700 रुपए सैलेरी के रूप में मिलेंगे.
  • तकनीकी सहायक - चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी.
  • तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन - चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि शैक्षिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को कानूनी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×