UKPSC SI Patwari and Lekhpal Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर है.
UKPSC SI Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. लेखपाल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रादेशिक सेना में 2 साल का अनुभव होना चाहिए या राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी / सी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
UKPSC SI Vacancy 2022: आयु सीमा
उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
वेतन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी एसआई भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार पटवारी और लेखपाल पद पर सरकारी नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से 92300 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती से संबधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)