भारत सरकार की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए आवेदन कर सकते है.
इन पदों के लिए वैकेंसी
- प्रोजेक्ट इंजीनियर - 30 पद
- ट्रेनी इंजीनियर - 25 पद
- कुल पदों की संख्या - 55
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जरूरी योग्यताएं
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. बीई या बीटेक की पढ़ाई इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / ईएंडटी / टेलीकम्युनिकेशन / ईईई / मैकेनिकल स्ट्रीम में की हो.
ट्रेनी इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 साल और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. आरक्षण के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा. आयु की गणना 1 जुलाई 2020 तक की जाएगी.
आवेदन की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अगस्त 2020 है.
एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. जबकि अन्य उम्मीदवारों को ट्रेनी इंजीनियर के लिए 200 रुपये और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)