ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI Clerk Result 2020: कोरोना के कारण टलेगा रिजल्ट? जानिए यहां 

एसबीआई की ओर क्लर्क रिजल्ट को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है.

Published
जॉब्स
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2020 अप्रैल के पहले वीक में आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपलोड किया जा सकता है. हालांकि अभी तक एसबीआई की ओर क्लर्क रिजल्ट को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है. वहीं रिजल्ट को लेकर ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोनावायरस के मद्देनजर परिणाम के आने में देरी भी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन ऐलान किया है. जिसके चलते 15 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन से पहले राज्य सरकारों ने कई सरकारी परीक्षाओं और रिजल्ट को टाल दिया था. ऐसे में माना जा रहा है कि एसबीआई प्रीमिल्स क्लर्क रिजल्ट आने में देरी हो सकती है.

0

SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2020 देनी होगी. एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 16 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी. हालांकि देश में फैले कोरानावायरस (COVID-19) के कारण परीक्षा टलने की संभावना है. एसबीआई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ''प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI क्लर्क रिजल्ट 2020 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जायें.
  2. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवश्यक जनाकरी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  4. फिर, परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

SBI इस भर्ती के जरिए जूनियर एसोसिएट के 8000 हजार से भी ज्यादा खाली पदों को भरेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 तक चली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×