ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ की छुट्टी देने से ज्‍यादातर बॉस क्‍यों नहीं कर पाते इनकार?

सामूहिक तौर पर मनाया जाने वाला बड़ा लोकपर्व

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली-छठ के त्‍योहारी सीजन में दफ्तरों में लीव एप्‍लीकेशन आने का सिलसिला तेज हो जाता है. अक्‍सर ऐसा देखा जाता है कि बॉस छठ की छुट्ट‍ियां देने से इनकार नहीं कर पाते. आवेदन करने वाला भी ये मानकर चलता है कि छुट्टी अप्रूव हो ही जाएगी. ऐसे में इसके पीछे की वजह की चीर-फाड़ जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ की छुट्टी आसानी से अप्रूव होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें ये सबसे अहम हैं.

सामूहिक तौर पर मनाया जाने वाला बड़ा लोकपर्व

छठ बिहार-झारखंड, यूपी और कई अन्‍य प्रदेशों में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा लोकपर्व है. इसकी खासियत है कि ये सामूहिक तौर पर मनाया जाता है. इस व्रत के संयम-नियम अन्‍य पर्वों की तुलना में ज्‍यादा कठिन होते हैं, जिस वजह से व्रत करने वाले को औरों से ज्‍यादा सहयोग की दरकार होती है.

घर से दूर रह रहा कोई शख्‍स इस पर्व में अपने परिजनों के पास जरूर जाने की चाहत रखता है. इस व्रत का फैलाव अब देश के अन्य भागों में भी हो रहा है.... और ज्‍यादातर बॉस अब इन बातों से वाकिफ होते हैं.

सामूहिक तौर पर मनाया जाने वाला बड़ा लोकपर्व
सूर्य को अर्घ्‍य देते लोग
(फोटो: PTI/altered by Quint)

एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत दीपक का नजरिया एकदम साफ है:

‘’बड़े पैमाने पर छठ के प्रचार-प्रसार की वजह से अब हर किसी को ये मालूम है कि इस लोकपर्व का बिहार-यूपी के लोगों के लिए क्‍या अहमियत है. ऑफिस में भी लोगों को ये पहले से ही पता होता है कि इस बार छठ पर कौन छुट्टी लेने वाला है. साथ ही बॉस भी पहले से ही (छुट्टी देने का) मन बना चुके होते हैं...’’
0

परंपराओं से जुड़ने और जीवित रखने की चाह

छठ का नाम सामने आते ही नजरों के सामने कई तस्‍वीरें एकसाथ तैर जाती हैं. वैसी चीजें, जो बदलते वक्‍त के साथ करीब-करीब गायब ही हो गई हैं. मिट्टी के चूल्‍हे और मिट्टी के तवा पर पकते प्रसाद, बांस के सूप, बट्टे-दौरी, मनमोहक फलों से अटे पड़े बाजार, छतों से लेकर तालाब और पवित्र नदियों के घाटों पर उमड़ती भीड़...

सामूहिक तौर पर मनाया जाने वाला बड़ा लोकपर्व
नदी के घाट पर सूर्य देवता के उदय होने का इंतजार करतीं महिलाएं
(फोटो: AP/altered by Quint)

छुट्टी की चाह रखने वालों के मन में इन चीजों का गहरा आकर्षण होता है. आम तौर पर बॉस छुट्टी मांगने वाले की इस मनोदशा को समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गैर-इरादतन' इस्‍तीफे का जोखिम

छठ पर्व के दौरान ट्रेनों-बसों में बेतहाशा भीड़ देखकर ये समझा जा सकता है कि ये लोकपर्व किस मैग्‍नेटिक फोर्स से लोगों को अपनी ओर खींचता है. कई लोग ऐसे होते हैं, जो टिकट होने के बावजूद ट्रेन में अपार भीड़ की वजह से अपनी सीट तक पहुंच नहीं पाते, फिर भी 18 से लेकर 30 घंटे तक मुश्किल हालात में सफर करते हैं.

छठ पर घर जाने के जुनून की वजह से कई बार स्‍टेशनों पर अप्रिय खबरें भी आती हैं, लेकिन फिर भी यही सिलसिला चलता रहता है. छठ की छुट्टी के लिए आवेदन करने वाला शख्‍स आम तौर पर पहले ही सारी संभावित बाधाओं और उससे पार पाने के तरीकों पर विचार कर चुका होता है. 

इस बारे में एक मीडिया संस्‍थान में काम करने वाले युवक अभिषेक का वाकया गौर करने लायक है:

‘’... बॉस ‘हां’ कहने के मूड में नहीं लग रहे थे. मैंने इशारों-इशारों में उन्‍हें सबकुछ समझा दिया. मैंने बता दिया कि पिछले दफ्तर में बॉस ने छठ की छुट्टी नहीं दी थी, तो मैंने फौरन रिजाइन कर दिया था.’’

अभिषेक बताते हैं कि उनके बॉस ने उनकी बातों को हल्‍के में न लेते हुए छुट्टी मंजूर कर दी.

ऐसे अभिषेक को हर कोई अपने दफ्तर में आसानी से खोज सकता है.

सामूहिक तौर पर मनाया जाने वाला बड़ा लोकपर्व
भगवान भास्‍कर की पूजा-अर्चना करतीं व्रती
(फोटो: AP)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीधे-सीधे कह सकते हैं कि छठ की छुट्टी से इनकार करना, मतलब परोक्ष तौर पर उस कर्मचारी का इस्‍तीफा मांगना!

भावनाओं का भी अपना एक अलग संसार है

छठ के कई लोकगीत लोगों को बरबस ही सूर्य की पूजा-आराधना करने और अपनी परंपराओं से जुड़ने का निमंत्रण देते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे वीडियो आसानी से मिल जाएंगे, जो इस बात का अहसास दिलाते हैं कि भावनाओं का भी अपना एक अलग संसार है.

अब जरा विचार कीजिए, किसी बॉस के लिए छठ की छुट्टी से इनकार करना कितना मुश्किल होता होगा!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें