ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है फर्जी IPS ऑफिसर, UPSC की परीक्षा पर धड़ल्ले से देता था ज्ञान

12वीं फेल है, लेकिन फर्जी IPS ऑफिसर बनकर लोगों पर रौंब भी झाड़ता थे, पैसे ऐंठता था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएस ऑफिसर बनने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट सालों तक UPSC की तैयारी करते हैं. कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा पास करते हैं और फिर हासिल होती है खाकी वर्दी, लेकिन इन साहब से मिलिए, इसका नाम है अभय मीणा. 12वीं फेल है, लेकिन फर्जी IPS ऑफिसर बनकर लोगों पर रौंब भी झाड़ता थे, पैसे ऐंठता था. साथ ही  वर्दी, सरकारी गाड़ी सबका सपना खुद ही पूरा करने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12वीं फेल है, लेकिन फर्जी IPS ऑफिसर बनकर लोगों पर रौंब भी झाड़ता थे, पैसे ऐंठता था.

अरे! यहीं नहीं रुकना है. फर्जी IPS अभय मीणा खुद को मोटिवेशनल स्पीकर भी बताता है. अब जयपुर पुलिस ने उसे फर्जी आईपीएस ऑफिसर बनने और लोगों से पैसे ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

12वीं फेल है, लेकिन फर्जी IPS ऑफिसर बनकर लोगों पर रौंब भी झाड़ता थे, पैसे ऐंठता था.

IIT-UPSC की तैयारी पर लेक्चर देता था अभय

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल ड्रॉपआउट अभय मीणा IIT और UPSC कैसे निकालें, इस सब्जेक्ट पर लेक्चर भी दिया करता था. पुलिस ऑफिसर्स से मिलना, फैशन शो, टॉक शो में अधिकारी से बातचीत करना और फोटो खिंचाना उसकी आदतों में शुमार था. ऑफिसर्स को उसके झूठ की भनक तक नहीं लगती. ये खुलासा तब हुआ जब किसी को उसके बिजनेस कार्ड पर शक हुआ, जिसमें क्राइम ब्रांच की स्पेलिंग में एक्स्ट्रा ‘e’(Branche) लिखा हुआ था. Capital की जगह ‘capitol’ लिखा हुआ था.

जांच में पता लगा है कि मीणा एक थ्री-स्टार रैंक नंबर प्लेट वाली गाड़ी चलाता था, जो हाई रैंकिंग ऑफिसर्स के लिए रिजर्व होती है, लेकिन इन सबके बावजूद कोई बी ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर उसे पकड़ नहीं सका.

12वीं फेल है, लेकिन फर्जी IPS ऑफिसर बनकर लोगों पर रौंब भी झाड़ता थे, पैसे ऐंठता था.

अभय मीणा और उसकी लिव-इन-पार्टनर फेक आइडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल महंगे-महंगे होटलों में बिना पैसे दिए रुकने के लिए भी इस्तेमाल करते थे. साथ ही सिविल सर्विसेज के एग्जाम पर 'टिप्स' के नाम पर पैसे भी ठगते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×