ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी की मौत पर चैनलों का तमाशा,कभी बाथरूम से लाइव कभी बाथटब से

ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुबई में श्रीदेवी के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि देने में जुटा है. लेकिन एक तरफ कुछ और ही 'खेल' चल रहा है. ये खेल क्या है इसे समझने के लिए आपको 25 फरवरी को याद करना होगा. जैसे ही कार्डियक अरेस्ट के कारण श्रीदेवी के निधन की खबर आई, सोशल मीडिया में श्रीदेवी के तमाम सर्जरी और उसके कारण हुए नुकसान की खबरें तैरने लगी. किसी-किसी 'खबर' में तो ये भी कहा जाने लगा कि उनके अचानक निधन का कारण है कॉस्मेटिक सर्जरी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन जब सोमवार को दुबई पुलिस ने उनका डेथ सर्टिफिकेट रिलीज किया तो पता चला कि निधन का कारण 'बाथटब में डूबना' था. अब ये भी तय करना था कि श्रीदेवी बाथटब में कैसे डूबीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार की बात कही जा रही थी. लेकिन इतना इंतजार किससे बर्दाश्त होता है? अटकलों, अनुमानों और कहानियों का दौर शुरू हो गया. देशभर के कई मीडिया चैनल शराब, श्रीदेवी और मौत के पीछे हाथ धोकर पड़ गए.

बाथटब से रिपोर्टिंग का ये मंजर देखिए...

हिंदी न्यूज चैनल ABP News ने 'श्रीदेवी के अंतिम 15 मिनट की कहानी' बताने के लिए कुछ अजीबोगरीब ही कर दिया. बाथरुम का क्रोमा चलाकर पूरी कहानी बताई गई. उधर आजतक न्यूज चैनल बाथटब के विजुअल के जरिए 'अंतिम कहानी' बताने में जुटा रहा. टीवी पैकेज को रोचक की जगह हास्यास्पद बन गए.

ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.
ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.
तेलुगू TV9 चैनल ने तो हद ही कर दी... बनावटी बाथटब तैयार किया गया उसमें श्रीदेवी को लेटा हुआ दिखाया गया और बोनी कपूर को उन्हें देखते हुए दिखाया गया. इसी चैनल ने सीन रिक्रिएशन के नाम पर बाथटब पर कुछ शराब की बोतलें भी रखी दिखाईं, दावा किया गया की बोनी कपूर को क्लीन चिट नहीं दी गई.
ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.

इंग्लिश न्यूज चैनल कहां पीछे रहने वाले हैं...

ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.

इंग्लिश चैनल भी इस मामले में कहां पीछे रहने वाले थे. CNN News 18 ने भी श्रीदेवी को बाथटब में लेटा हुआ दिखाया. Time Now ने 'इंवेस्टीगेटिव डिस्प्ले' तैयार कर डाला था. सारे जोड़-घटाने लगा दिए गए, ऐसा लग रहा था कि आर्किमिडिज का सिद्धांत समझाया जा रहा है. रिपब्लिक टीवी थोड़ा और आगे बढ़ गया. श्रीदेवी के निधन को सुनंदा पुष्कर की मौत से लिंक करने लगा.

ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन अवॉर्ड तो इन्हें ही मिलना चाहिए...

ये हिंदी, अंग्रेजी और दूसरे भाषा के टीवी चैनलों के ‘तमाशा’ उदाहरण अपने आप में सबकुछ साबित करते हैं.

लेकिन ऐसी 'जबरदस्त रिपोर्टिंग' का अवॉर्ड तो तेलुगू न्यूज चैनल महा न्यूज को ही मिलना चाहिए. इस चैनल के क्राइम ब्यूरो चीफ तो बाथटब में खुद ही घुस गए और कई तरह की पोजिशन के साथ बताने लगे कि श्रीदेवी जब गिरी होंगी तो उनका एंगल कैसा होगा.

रिपोर्टर साहब का दावा था कि श्रीदेवी जरूर 3 फीट की ऊंचाई और 2 फीट की लंबाई वाला बाथटब इस्तेमाल कर रही होंगी (परेशान मत हों, हम भी कंफ्यूज हैं कि आखिर कवि कहना क्या चाहता है). जासूस व्योमकेश बख्शी से भी खतरनाक तरीके से इस रिपोर्टर ने कई क्लू बता डाले.

यहीं पर एक मिनट का मौन जरूरी है, ये मौन श्रीदेवी के निधन का नहीं है. इन रिपोर्टर्स की रिपोर्टिंग के लिए मौन है. जो साफ करता है कि हम यानी मीडिया कहां जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×