ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ए सुटेबल ब्वॉय’ पर विवाद, BJP नेताओं ने की कार्रवाई की बात

नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को भी लव जिहाद से जोड़ दिया गया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ए सुटेबल ब्वॉय विवादों में घिर चुकी है. फिल्म के एक किसिंग सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार विरोध जताया जा रहा है और इसे अब धार्मिक एंगल दे दिया गया है. बीजेपी नेताओं ने भी इस मामले को लेकर खुलकर बयानबाजी करना शुरू कर दिया है और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया वीडियो

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो अधिकारियों को इस वेब सीरीज की जांच के निर्देश तक जारी कर दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि किसिंग का ये सीन बेहद आपत्तिजनक है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री से पहले बीजेपी के युवा नेता गौरव तिवारी ने रेवा के एसपी को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने इस वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने सीरीज में दिख रहे दो किरदारों तान्या मनिकतला और कबीर दुर्रानी के मंदिर के अंदर शूट किए गए एक किसिंग सीन पर आपत्ति जताई है. तिवारी ने लोगों से भी अपील की है कि वो नेटफ्लिक्स को अनइंस्टॉल करें. जिसके बाद से ही ट्विटर पर लगातार #BoycottNetflix ट्रेंड करने लगा.

0

इस सीरीज में भी लव जिहाद का एंगल निकाल दिया गया और बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने साफ कहा कि नेटफ्लिक्स लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है.

अब इस पूरे विवाद के बीच बीजेपी प्रवक्ता गौरव गोयल ने भी एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हिंदू भगवानों या माताओं का अपमान करता है तो उसके खिलाफ पुलिस या फिर लोकल कोर्ट में केस दर्ज करें. साथ ही उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़े तो वो उनकी मदद भी ले सकते हैं.

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने बीजेपी नेताओं और सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स को बैन करवाने के लिए ट्रेंड कराने वालों को जमकर आड़े हाथों लिया.

नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को भी लव जिहाद से जोड़ दिया गया है
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को भी लव जिहाद से जोड़ दिया गया है
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को भी लव जिहाद से जोड़ दिया गया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×