1 नवंबर, 2017 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आशीष नेहरा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नेहरा अपने घर में खेल रहे थे लिहाजा उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था. उनकी माता-पिता, उनके दो बच्चे और उनकी पत्नी रुश्मा नेहरा. मैच के दौरान कमेंटेटर टीवी पर नेहरा की तारीफ कर रहे थे, उनके लंबे करियर, फैमिली, स्ट्रगल और बिहेवियर पर बात कर रहे थे तो कैमरा कई बार उनके परिवार की तरफ गया.
इधर उनका परिवार टीवी पर दिखाई पड़ता और अचानक से गूगल पर “nehra wife” की खोज शुरू हो जाती. आलम तो ये रहा कि दिल्ली टी20 के दौरान गूगल पर नेहरा फेयरवेल से ज्यादा नेहरा वाइफ की खोज हुई.
ऊपर दिए हुए फोटो को आप ध्यान से देखेंगे तो लाल वाली लाइन नेहरा फेयरवेल सर्च के आंकड़े हैं तो वहीं नीली वाली ग्राफ लाइन ‘नेहरा वाइफ’ के आंकड़े हैं. यानी 1 नवंबर के बाद से आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा नेहरा के बारे में जानने के लिए लोग बेहद उत्सुक रहे. लगातार नीली लाइन ऊपर ही ऊपर जा रही है. यहां तक कि आप गूगल सर्च में जाकर सिर्फ nehra डालेंगे तो सबसे पहला ऑप्शन ‘nehra wife’ आ रहा है
अक्सर आम लोग क्रिकेटर्स की गर्लफ्रैंड और पत्नियों के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं. जहीर खान की सगाई हो या फिर हार्दिक पांड्या का किसी हिरोइन से नाम जुड़े. गूगल सर्च में हर कोई इन नामों से जुड़ी महिलाओं के नाम धड़ाधड़ खोजना शुरू कर देता है. ऐसे में आशीष नेहरा, जो अपनी पूरी जिंदगी सोशल मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहे जब अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए तो लोगों की सबसे पहले नजर उनकी खूबसूरत बीवी पर गई और वो जल्दी-जल्दी इस कपल के और ज्यादा फोटो देखने के लिए गूगल बाबा के पास पहुंच गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)