ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट पर जिधर नजर डालिए हर तरफ दिख रहा Binod, ये कहां से आया?

आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेट पर केक वाले मीम अभी आने बंद भी नहीं हुए थे कि अब सोशल मीडिया को एक नया ट्रेंड मिल गया है- Binod. आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम... और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये नाम देखने को मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ दिनों से, #Binod मीम्स इंटरनेट पर छाए हुए हैं. ये मीम क्यों हैं, कहां से आए हैं, इसे लेकर हर कोई कंफ्यूज है. जानिए कैसे हुआ ये नाम वायरल.

 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.

ट्विटर पर ये मीम इतने ज्यादा शेयर हो रहे हैं कि एक यूजर @GabbbarSingh ने पेटीएम को ट्विटर पर अपना नाम बदलकर Binod रखने के लिए भी राजी कर लिया.

 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.

कौन है बिनोद? और क्यों लोग इसपर इतनी बातें कर रहे हैं?

ये सब शुरू हुआ फेमस यूट्यूब चैनल Slayy Point के एक वीडियो के बाद, जो वायरल हो गया. इस चैनल को अभ्युदय और गौतमी चलाते हैं. इस चैनल के एक वीडियो- 'Why Indian Comments Section is Garbage (BINOD)' - में उन कमेंट्स का मजाक बनाया गया है जो भारतीय यूट्यूब वीडियो पर करते हैं. वीडियो में एक कमेंट मेंशन किया गया है, जिसमें Binod Tharu नाम के एक यूट्यूब यूजर ने कमेंट में केवल "Binod" लिखा है सिर्फ. इसमें इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये है कि इस कमेंट पर 7 लाइक्स हैं.

 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.

और फिर क्या था! लोग हर चीज पर कमेंट करने के लिए Binod शब्द का इस्तेमाल करने लगे. शायद इंटरनेट ऐसे ही काम करता है!!!

जिधर नजर दौड़ाओ, दिखेगा बस Binod

मुंबई पुलिस से लेकर नेटफ्लिक्स और स्विगी तक, हर ब्रांड #binod की वायरल गाड़ी पर सवार है.

 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.
 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.

इसपर जमकर मीम्स बन रहे हैं.

 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.
 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.
 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.
 आपने भी इस नाम को पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखा होगा.

8 अगस्त को Slayy Point ने 'Who Is BINOD? How We Created A VIRAL Meme' नाम से एक और वीडियो रिलीज किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक वीडियो से ये शब्द इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×