चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर क्रिकेट फैंस में रोमांच और बढ़ गया है. फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. दोनों ही देशों के क्रिकेटप्रेमी इस तरह के मैच को देशभक्ति के नजरिए से देखते हैं.
ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार गरमा-गरमी बनी हुई है. आम यूजर्स ही नहीं, सोशल मीडिया पर मौजूद सेलिब्रिटी भी फाइनल मैच को लेकर तरह-तरह के फनी ट्वीट कर रहे हैं.
‘फादर्स डे पर बेटे के साथ है फाइनल’
अपने ह्यूमर के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले को फादर्स डे से जोड़ दिया है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 18 जून रविवार को खेला जाना है और इसी दिन फादर्स डे हैं. ऐसे में सहवाग ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर ट्वीट कर लिखा है, ‘अच्छी कोशिश की पोते, सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की. घर की बात है. फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है. मजाक को सीरियस मत लियो बेटे.’
‘इस बार क्रिकेट टीम भेजना’
भारत-पाक के बीच भिड़ंत से पहले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी अपने चुटीले अंदाज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नसीहत देते हुए ट्वीट किया, ‘पीसीबी. क्रिकेट टीम भेजना प्लीज. इससे पहले हॉकी या खो खो टीम भेजी थी, क्योंकि 18th जून (फादर्स डे) को बाप खेल रहा है तुम्हारे साथ...’
सोशल मीडिया पर दिख रहा फाइनल का रोमांच
फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के भिड़ने का मौका 10 साल बाद आया है. इससे पहले दोनों टीमें साल 2007 में टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के बीच जब मुकाबला होता है, तो मैच का रोमांच चरम पर होता है, क्योंकि दोनों ही देशों के फैंस अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)