ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कामसूत्र’ जैसे इस लोगो ने चेस की दुनिया में भूकंप ला दिया है

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2018 के ऑफिशियल लोगो ने ‘कामसूत्र’ से मिलते-जुलते डिजाइन की वजह से विवाद खड़ा कर दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगले साल नवंबर में होने वाले वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का ऑफिशियल लोगो लॉन्च होने के बाद से विवादों के घेरे में आ गया है. वजह ये है कि कुछ लोगों को इस डिजाइन का ताल्लुक शतरंज से कम और 'कामसूत्र' से ज्यादा लग रहा है. भारत के चेस जीनियस विश्वनाथन आनंद से लेकर तमाम दूसरे चैंपियन लोगो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहता है ये लोगो'?

वैसे तो आमतौर पर शतरंज को दिमाग से खेले जाने वाला खेल कहा जाता है, लेकिन वर्ल्ड चेस चैंम्पियनशिप के लिए जो लोगो डिजाइन किया गया है, उसे देखकर एकबारगी आप भी सोचने को मजबूर हो जायेंगे कि कहीं शतरंज का सेक्स से कोई नाता तो नहीं? लोगो में दो इंसानों को एक-दूसरे से सेक्स की मुद्रा में लिपटे हुए दिखाया गया है और दोनों के बीच में चेस बोर्ड रखा हुआ है. वर्ल्ड चेस चैंम्पियनशिप के आयोजक, शालीन और शांत माने जाने वाले शतरंज के खेल में ग्लैमर का तड़का लगाने से नहीं चूके.

ये भी पढ़ें - गर्भपात कराने से पहले 5 बातें जानना जरूरी

0

विरोध और आलोचनाओं का वार

इस लोगो पर दुनिया भर के ग्रैंडमास्टर्स और चेस के प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मशहूर अमेरिकी ग्रैंडमास्टर सुसैन पोल्गर ने इस लोगो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया है कि, "मैं आयोजकों से गुजारिश करती हूं कि इस लोगो को बदलकर कोई ऐसा लोगो बनायें जो स्तरीय, आकर्षक, तमीजदार, मार्केटिंग के योग्य हो और सबसे जरूरी है कि वो ऐसा हो, जिस पर दुनिया भर का चेस समुदाय गर्व कर सके.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्वनाथन आनंद ने ली चुटकी

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने भी लोगो पर हो रहे विवाद पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ईएसपीएन से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड चैंम्पियनशिप लोगो ने चेस को 'ऑड पोजीशन' में डाल दिया है.

 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2018 के ऑफिशियल लोगो ने ‘कामसूत्र’ से मिलते-जुलते डिजाइन की वजह से विवाद खड़ा कर दिया है.
विश्वनाथन आनंद ने लोगो को लेकर मजाक किया है      
(फाइल फोटो: AP) 

इतना ही नहीं, आनंद ने मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि इस लोगो की वजह से हम देर रात प्रसारित होने वाले टीवी प्रोग्राम जैसा नहीं बन जायेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरोध के बीच समर्थन के भी सुर

वैसे देखा जाए तो लोगो डिजाइन का यह आइडिया एक सोची समझी मार्केटिंग स्ट्रैटजी लगती है. लोगो को लेकर हो रहे विवाद पर कुछ लोग इसका समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि इस कदम से चेस फिर से दर्शकों को अपनी ओर खींचेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे बड़े खेलों की लोकप्रियता की भीड़ में चेस ने सैकड़ों सालों से अपना वजूद बचाये रखा है. लोगो की ये खास रणनीति सिर्फ, थोड़ी हलचल पैदा करने की कोशिश लगती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×