आपने पिता और बेटी के बीच लगाव या प्यार तो बहुत देखा होगा, लेकिन ये कहानी वाकई बहुत खास है. एक पिता के, बेटी के लिए प्यार और स्नेह की झकझोर देने वाली कहानी. वाकया अमेरिका के जॉनसन शहर का है. एक बेटी को हर साल उसके जन्मदिन पर तोहफा मिलता रहा. तब भी, जब उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे थे.
साल दर साल...5 साल तक खुशी और गम साथ!
बेली सेलर्स जब 16 साल की थीं, तभी उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया. लेकिन बेली को 17वें बर्थडे के दिन उनके पिता का तोहफा मिला. पिता ने गिफ्ट के साथ बेटी को एक लेटर भी भेजा था- ‘जब तक तुम 21 साल नहीं हो जाओगी, तब तक ये तोहफा हर साल मिलता रहेगा.’
बेली के पिता ने मरने से पहले उसके लिए हर साल बर्थडे गिफ्ट भेजने की व्यवस्था कर दी थी. बेली इस साल 26 नवंबर को 21 साल की हो गईं. उनके पिता का बर्थडे गिफ्ट इस बार भी उन्हें मिला. बेली के लिए पिता का ये आखिरी बर्थडे गिफ्ट है. बेली ने पिता का लेटर और बर्थडे गिफ्ट ट्विटर पर शेयर किया. बेली ने ट्वीट कर पिता को धन्यवाद देते हुए कहा-
जब मैं 16 साल की थी, तभी कैंसर की वजह से मेरे पिता की मौत हो गई. लेकिन पिता ने मरने से पहले ही मेरे लिए ये व्यवस्था कर दी थी कि मुझे हर साल बर्थडे गिफ्ट मिलता रहे. ये मेरा 21वां और आखिरी बर्थडे गिफ्ट है. आपको बहुत मिस करुंगी डैडी.
सोशल मीडिया पर बेली को मिला दर्द में साथ
बेली को मिला ये बर्थडे गिफ्ट और इमोशनल लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बेली के ट्वीट को अब तक 3 लाख 67 हजार से ज्यादा रीट्वीट और 1.5 मिलियन लाइक मिल चुके हैं. लोग बेली को सांत्वना दे रहे हैं.
एक बेटी और पिता के इस रिश्ते को सोशल मीडिया पर मिलता ये प्यार और बेटी को मिलती सांत्वना इस दौर के लिए वाकई खास है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)