ADVERTISEMENTREMOVE AD

EVM पर आर्टिकल ट्वीट कर फंसा EC? ट्रोल होने के बाद अब ट्वीट डिलीट

चुनाव आयोग ने ट्विटर पर ऐसा आर्टिकल शेयर किया, जिसमें सूत्र वेबसाइट Quora से दिए गए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी और पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चिट को लेकर लोगों के निशाने पर है चुनाव आयोग. अब एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल होने लगा है. चुनाव आयोग अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए एक आर्टिकल को लेकर बुरा फंसा है.

चुनाव आयोग ने ट्विटर पर OpIndia वेबसाइट का एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें लिखा है- आईआईटी ग्रेजुएट और एक आईएएस अफसर ने बताया कि कैसे EVM को हैक नहीं किया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

OpIndia के आर्टिकल में Quora वेबसाइट का हवाला दिया गया है. आर्टिकल में जिस आईएएस अफसर की बात हो रही है, उनका नाम भावेश मिश्रा है.

Quora वेबसाइट पर यूजर खुद अकाउंट बनाकर सवालों के जवाब देते हैं, इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर यकीन करना मुश्किल है.

वहीं OpIndia पर दक्षिणपंथी होने के आरोप लगते रहे हैं. कई बार इस वेबसाइट ने ऐसे आर्टिकल पब्लिश किए हैं, जिनपर सवाल खड़े हुए. इसलिए चुनाव आयोग को Quora के सूत्र के साथ OpIndia का आर्टिकल शेयर करना महंगा पड़ गया.

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अपना रिश्ता कंफर्म करने के लिए शुक्रिया.’

ट्विटर पर ट्रोल हुआ चुनाव आयोग, डिलीट किया ट्वीट

ट्विटर पर कई यूजर्स ने OpIndia का आर्टिकल शेयर करने पर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया. ट्रोल होने के बाद आयोग ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.

इससे पहले भी चुनाव आयोग पीएम नरेंद्र मोदी को एक के बाद एक क्लीन चिट देने को लेकर सोशसल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रह चुका है. इस बार लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने आयोग की जांच प्रक्रिया पर कई बार सवाल खड़े किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×