ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने एक्टर्स को आतंकी समझ किया अरेस्ट, सोशल मीडिया ने ली चुटकी

जिन लोगों को पुलिस आतंकवादी समझ रही थी वो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के क्रू मेंबर निकले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को दो संदिग्ध आतंकवादियों के मौजूद होने की खबर मिली. लंबे सर्च ऑपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद जब ये दोनों शख्स पुलिस की पकड़ में आए तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल जिन लोगों को पुलिस आतंकवादी समझ रही थी वो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के क्रू मेंबर निकले. TV9 गुजराती चैनल ने जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर डाली तो यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन कलाकारों का मेकअप इतना परफेक्ट था कि लोगों ने इन्हें असली आतंकवादी मान लिया, लोग सोशल मीडिया पर मजे लेते हुए कह रहे हैं कि मेकअप इतना शानदार है, तो फिल्म इससे भी ज्यादा शानदार होगी.

एक यूजर ने लिखा कि ‘’वैसे लग तो पूरे टेररिस्ट ही रहे हैं. इसका मतलब फिल्म अच्छी होगी.

0

एक यूजर ने लिखा कि क्या सर्कस है ये?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक यूजर ने लिखा हमारी पुलिस को पूरी दुनिया ढूंढ़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की हिरासत से छुटने के बाद के रिएक्शन

पुलिस आधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें फोन आया था. फोन पर ये जानकारी दी गई थी वसई इलाके में संदिग्ध आतंकवादी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति की दाढ़ी बढ़ी हुई है और उसके पास गोलियों का एक पाउच है. इंडिया टुडे के हिसाब से इस मामले में दोनों व्यक्ति बालाराम गिनवाला 23 साल और अरबाज खान 20 पर आईपीसी की धारा 188 के तहत शांति भंग करने और दहशत फैलाने पर मामला दर्ज कराया था. बाद में पूछताछ के बाद इन कलाकारों को छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें: ‘सरकार आएगी-जाएगी,JCB चलनी चाहिए’, सोशल मीडिया पर क्यों मचा ये शोर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×