ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड हैं? ये जानने को परेशान मोहल्ले की आंटी

देश के जासूसों से ज्यादा दिमाग वाली इन ‘आंटियों’ को हर किसी के आने-जाने की पूरी खबर होती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कौन किसके साथ आ रहा है, कौन किसके साथ जा रहा है. अगर इन बातों की जानकारी किसी को होती है, तो वो हैं मोहल्ले की आंटियां! देश के जासूसों से ज्यादा दिमाग वाली इन आंटियों को हर किसी के आने-जाने की पूरी खबर होती है. ऐसी ही एक आंटी का किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो कि काफी दिलचस्प है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोलकाता की एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी बिल्डिंग की आंटी ने उनसे पूछा कि उनके कितने बॉयफ्रेंड्स हैं. वो किसके साथ जाती है? किस-किस के साथ जाती है? आखिर में आंटी को तो सच्चाई नहीं पता चल सकी. लेकिन सच-झूठ से अलग, उन आंटी की बात शायद उस सोच को दिखाती है, जो अब भी करोड़ों भारतीय अपने शरीर के सबसे ऊपरी हिस्से जिसे दिमाग कहते हैं, उसमें लेकर घूम रहे हैं. 

समृद्धा ने फेसबुक पर बताया वो ‘सच’

स्टूडेंट समृद्धा भट्टाचार्य ने फेसबुक पर लिखा, 'मेरी बिल्डिंग की एक आंटी ने मुझसे पूछा कि मेरे आखिर कितने बॉयफ्रेंड हैं. और वो सभी इतने अमीर कैसे हैं कि इतनी कम उम्र में उनके पास बाइक है.'

उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं बहुत ज्यादा उम्र के आदमियों में भी इंट्रेस्टेड हूं, क्योंकि उन्होंने ऐसे लोगों को मुझे बाइक पर पिक करते हुए देखा है.
समृद्धा भट्टाचार्य

आंटी जिन लोगों को समृद्धा का बॉयफ्रेंड्स समझ रही हैं, दरअसल वो ड्रॉप सर्विस वाले हैं. उन्होंने बताया कि सस्ती होने के कारण वो ओला और रैपिडो जैसी कंपनियों की टू-व्हीलर ड्रॉप सर्विस का इस्तेमाल करती हैं.

यही ड्राइवर जब उन्हें लेने घर आए, तो पड़ोस की आंटी ने उन्हें बॉयफ्रेंड्स समझ लिया. हालांकि, समृद्धा ने ये सच्चाई आंटी को नहीं बताई.

“मैंने आंटी को ये सभी नहीं बताया, मुझे लगता है ये उन्हें रात को सोने नहीं देगा. मेरे अंदर के डेविल को ये सोच कर ही खुशी मिल रही है.”

An aunty from my building today asked me how many boyfriends do I exactly have. And how come they are all so rich that...

Posted by Samriddha Bhattacharjee on Friday, March 29, 2019

फेसबुक पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट और रिएक्शंस दिए हैं. कुछ यूजर्स को इस बात से दिक्कत है कि आंटी क्यों उसकी जिंदगी में घुसी जा रही है, वहीं कुछ को समृद्धा का आंटी को गफलत में रखने का आइडिया खूब पसंद आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×