ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर उठा सवाल, Oscars के रेड कार्पेट पर क्या पहनेंगे रणवीर?

‘अपना टाइम आ गया..’ गली बॉय के ऑस्कर में जाने से ट्विटर यूजर्स खुश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का टाइम आ गया है! दोनों की हिट फिल्म 'गली बॉय' को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए चुना गया है. इस खबर से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है कि किसी मेनस्ट्रीम फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गली बॉय’ के ऑस्कर में भेजे जाने के ऐलान के बाद से ही ये भी सवाल उठने लगे की अगर मौका मिला तो रणवीर सिंह ऑस्कर के रेड कार्पेट पर क्या पहनेंगे?

ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर क्या पहनेंगे रणवीर?

‘अपना टाइम आ गया..’ गली बॉय के ऑस्कर में जाने से ट्विटर यूजर्स खुश
अपने रेड कार्पेट लुक्स के लिए मशहूर हैं रणवीर सिंह
(फोटो: इंस्टाग्राम/रणवीर सिंह)
0
‘गली बॉय’ को ऑस्कर्स 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा जाएगा.

फिल्म के सिलेक्शन से खुश यूजर्स

ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा कि ऑस्कर्स के लिए ‘गली बॉय’ एकदम सही फिल्म है. यूजर्स ने रणवीर-आलिया की एक्टिंग की तारीफ करते हुए जोया अख्तर के डायरेक्शन और म्यूजिक को भी खूब सराहा.

फिल्म की कहानी मुराद नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट के बारे में है, जो मुंबई के धारावी स्लम में रहता है और रैपर बनने के ‘बड़े सपने’ देखता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर के लायक नहीं ‘गली बॉय’?

वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने ‘गली बॉय’ को ऑस्कर में भेजे जाने पर सवाल उठाए हैं.

बता दें, 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन फिल्म ने बंपर 19.4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही फिल्म को खूब तारीफ मिली थी.

ऑस्कर में भेजे जाने के लिए कुल 28 फिल्मों के बीच कॉम्पटिशन था. इसमें 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'डियर कॉमरेड', 'सुपर डीलक्स' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×