रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का टाइम आ गया है! दोनों की हिट फिल्म 'गली बॉय' को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए चुना गया है. इस खबर से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है कि किसी मेनस्ट्रीम फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया है.
‘गली बॉय’ के ऑस्कर में भेजे जाने के ऐलान के बाद से ही ये भी सवाल उठने लगे की अगर मौका मिला तो रणवीर सिंह ऑस्कर के रेड कार्पेट पर क्या पहनेंगे?
ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर क्या पहनेंगे रणवीर?
‘गली बॉय’ को ऑस्कर्स 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा जाएगा.
फिल्म के सिलेक्शन से खुश यूजर्स
ट्विटर पर कई यूजर्स ने लिखा कि ऑस्कर्स के लिए ‘गली बॉय’ एकदम सही फिल्म है. यूजर्स ने रणवीर-आलिया की एक्टिंग की तारीफ करते हुए जोया अख्तर के डायरेक्शन और म्यूजिक को भी खूब सराहा.
फिल्म की कहानी मुराद नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट के बारे में है, जो मुंबई के धारावी स्लम में रहता है और रैपर बनने के ‘बड़े सपने’ देखता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.
ऑस्कर के लायक नहीं ‘गली बॉय’?
वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स ने ‘गली बॉय’ को ऑस्कर में भेजे जाने पर सवाल उठाए हैं.
बता दें, 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन फिल्म ने बंपर 19.4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही फिल्म को खूब तारीफ मिली थी.
ऑस्कर में भेजे जाने के लिए कुल 28 फिल्मों के बीच कॉम्पटिशन था. इसमें 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'डियर कॉमरेड', 'सुपर डीलक्स' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)