ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब, स्तनपान और योगा, स्मार्टफोन के नए इमोजी में यह सब होगा

स्मार्टफोन के इस दौर में इमोजी और स्माइली ने मोबाइल पर लंबे मैसेज लिखने के झंझट बचाया ही है और मनोरंजन भी करा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई बार जो बात हम शब्दों में नहीं कह पाते हैं वह बात तस्वीर, स्माइली, और इमोजी कह जाती है. स्मार्टफोन के इस दौर में इमोजी और स्माइली ने मोबाइल पर लंबे मैसेज लिखने के झंझट से तो बचाया ही है साथ ही साथ मनोरंजन भी करा रही है. कभी मुस्कुराता हुआ इमोजी तो कभी गुस्से वाला इमोजी.

मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक पर स्माइली और दूसरे तरह के इमोजी का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब इस इमोजी की लिस्ट में हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती मां, और योग करते हुए व्यक्ति का इमोजी भी दिखेगा.

जर्मनी की 15 साल की रउफ अल्हुमेधी ने इमोजी में हिजाब पहनो महिला के कैरेक्टर को शामिल करने के लिए मुहिम शुरू किया था. और अपने सुझाव को यूनीकोड को भेजा था उसके बाद ही यूनिकोड ने हिजाब पहने हुए महिला वाला इमोजी शामिल करने का फैसला किया.

यूनिकोड कंसोर्टियम एक संगठन है जो इमोजी को विकसित करने और उसपर समीक्षा करती है. दरअसल, यूनीकोड अपने इमोजी कैरेक्टर अलग-अलग कंपनियों जैसे एप्पल, गूगल या माइक्रोसॉफ्ट को भेजती है. फिर ये कंपनियां अपने हिसाब से और यूनिकोड के सुझाव के अनुसार लागू करती हैं.

स्मार्टफोन के इस दौर में इमोजी और स्माइली ने मोबाइल पर लंबे मैसेज लिखने के झंझट बचाया ही है और मनोरंजन भी करा रही है
आपके स्मार्टफोन में यह सब इमोजी पहले से मौजूद हैं (फोटो: द क्विंट)

यूनिकोड कंपनी साल 2017 में स्मार्टफोन में 51 नई इमोजी लाने वाली है जिसके बाद इमोजी की संख्या 1,724 हो जाएंगी.

इमोजी को लेकर पहले भी बहस होती रही है. रंगभेद और रूढ़िवादी सोच से ग्रस्त होने का आरोप भी इमोजी बनाने वालों पर लगता आया है. इसी को देखते हुए इमोजी में अलग अलग बालों के रंग, त्वचा के रंग, धार्मिक और सांस्कृतिक संदर्भों वाले इमोजी आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×