ADVERTISEMENTREMOVE AD

जडेजा ने जड़े शानदार 77 रन, सोशल मीडिया पर मांजरेकर की फिर मुसीबत

जडेजा की पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए संजय मांजरेकर के मजे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मैच में भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाकर गिर पड़ा और टीम ने 5 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए. जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज मैच में बिल्कुल नहीं चले, वहीं रविंद्र जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक हालत में पहुंचाया.

77 रनों की पारी खेलकर जडेजा ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि अपने कई आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जडेजा के आलोचकों में जो सबसे पहला नाम आता है वो है पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर. एक वक्त जडेजा की आलोचना करने वाले मांजरेकर भी सेमीफाइनल मुकाबले के बाद ‘सर जडेजा’ की तारीफ करने को मजबूर हो गए.

मुकाबले के बाद जडेजा की तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कहा,

‘टुकड़ों में उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया, हर फ्रंट पर. ये वो रविंद्र जडेजा हैं जो हम अक्सर नहीं देखते हैं. आज वो शानदार थे.’

संजय मांजरेकर और जडेजा के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब मांजरेकर ने एक कमेंट्री के दौरान जडेजा को 'बिट्स एंड पीसेस' क्रिकेटर कह दिया था. बिट्स एंड पीसेस, मतलब टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला क्रिकेटर.

मांजरेकर की इस कमेंट्री के बाद जडेजा ने उन्हें निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था,

‘फिर भी मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं. जिन लोगों ने कुछ हासिल किया है उनकी इज्जत करना सीखिए. मैंने आपकी बहुत बकवास सुन ली है.’
0

जडेजा की शानदार पारी, निशाने पर मांजरेकर

सेमीफाइनल मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर भी संजय मांजरेकर को खूब निशाना बनाया गया. कई लोगों ने मीम शेयर कर उन पर तंज कसा कि जडेजा ने उन्हें जवाब दे दिया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जडेजा ने 59 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली और धोनी के साथ मिलकर 100 रनों की पार्टनरशिप की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×