ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs NZ: क्या हुआ जो हार गई टीम इंडिया, फैंस ने नहीं छोड़ा साथ

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप 2019 में भारत के शानदार सफर का अंत हो गया है. बुधवार, 10 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया. मैच की शुरुआत में सिर्फ 5 रनों में तीन विकट खोने के बाद ऋषभ पंत, धोनी और जडेजा ने संभालने की कोशिश की और स्कोर को 200 के पार लेकर गए, लेकिन जडेजा के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की इस हार पर फैंस का दुखी होना तो लाजिमी है. देशभर के फैंस इस समय दुखी हैं, लेकिन साथ ही न्यूजीलैंड को आखिर तक कड़ी टक्कर देने के लिए टीम की तारीफ भी की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की हार पर ट्वीट करते हुए उनके जज्बे की तारीफ की है. पीएम ने लिखा,

‘एक निराशजनक रिजल्ट, लेकिन देखकर अच्छा लगा की टीम इंडिया आखिर तक लड़ती रही. पूरे टूर्नामेंट में भारत की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग अच्छी रही, जिसपर हम सभी को गर्व है. जीतना और हारना जिंदगी का हिस्सा है. भविष्ट के लिए टीम को शुभकामनाएं.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया के फाइटिंग स्पिरिट की तारीफ की. ‘आज करोड़ों दिल टूटे होंगे, आप लड़े और हमारा प्यार और सम्मान डिजर्व करते हैं. न्यूजीलैंड को जीत की बधाई.’

0

सोशल मीडिया पर दिखा फैंस का दर्द

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर्स ने लिए टीम इंडिया के मजे, मीम्स से निकाली भड़ास

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान खुश!

सोशल मीडिया पर कई इस तरह के भी ट्वीट किए गए टीम इंडिया की हार से पाकिस्तान में खुशी है. वहीं कई यूजर्स ने टीम पर तंज कसते हुए कहा कि वो अब कौन सा कप घर ले जाएगी? ये तंज विंग कमांडर अभिनंदन पर पाकिस्तान में बने ऐड के संदर्भ में था, जिसका भारत में काफी विरोध हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर भी टीम से प्यार करते रहेंगे...

एक्टर वरुण धवन ने लिखा, ‘हमें सबकुछ देने के लिए शुक्रिया और सम्मान टीम इंडिया.’

स्वरा भास्कर ने कहा, ‘टीम इंडिया... हम अब भी तुमसे प्यार करते हैं. और सोचो... कौन अब फाइनल नहीं देख रहा है.’

रितेश देशमुख ने ट्वीट में लिखा, ‘आप सच में लेजेंड हैं धोनी, जडेजा आप क्या खेले. दुखी हैं कि आज हार गए, लेकिन अपनी भारतीय टीम पर गर्व है. और न्यूजीलैंड को जीत पर बधाई.’

सेमीफाइनल को हटा दिया जाए तो टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड में कुल 8 मैच खेले, जिसमें से उसे इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×