ADVERTISEMENTREMOVE AD

“कमेंटटेर्स के लिए खतरा” - ऋषभ पंत की कमेंट्री ने जीता फैंस का दिल

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. ऐडम गिलक्रिस्ट ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (IND vs ENG) की धमाकेदार जीत तो फैंस के लिए खुशखबरी रही ही, साथ ही ऋषभ पंत की कमेंट्री ने भी फैंस को काफी एंटरटेन किया. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ इसके लिए भी ट्रेंड कर रहे हैं. जहां एक तरफ वो विकेटकीपिंग में कमाल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वो ग्राउंड पर अपनी कमेंट्री के जरिए भी इतने एंटरटेनिंग हैं कि कई यूजर्स का कहना है कि हिंदी कमेंटेटर से बेहतर कमेंट्री पंत ग्राउंड पर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए ऋषभ पंत की कमेंट्री पर क्या है सोशल मीडिया यूजर्स का कहना:

ऋषभ पंत न सिर्फ अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग से लोगों को अपना फैन बना रहे हैं, बल्कि कमेंट्री में भी वो दिग्गजों को टक्कर दे रहे हैं.

आखिरी के कुछ ओवर में उनका ये कहना कि “नॉर्मल फेंक, आउट हो जाएगा” ऑडियंस को काफी पसंद आया.

इससे पहले भी ऋषभ पंत के ह्यूमर की काफी तारीफ होती आई है. कप्तान विराट कोहली भी उनके ह्यूमर के फैन नजर आते हैं. देखिए इस ट्वीट में कैसे कोहली और पंत फील्ड पर एक फन मूमेंट शेयर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत की विकेटकीपिंग की भी खूब तारीफ

इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग की तारीफें भी होती रही हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ट विकेटकीपरों में से एक ऐडम गिलक्रिस्ट ने भी उनकी विकेटकीपिंग की तारीफ की है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि आज का दिन ऋषभ पंत के लिए है, वो शानदार हैं.

भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×