ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया की कई वेबसाइट पड़ीं ठप तो #InternetShutdown पर Meme की बाढ़

8 जून को CNN, BBC, NYT जैसी कई न्यूज वेबसाइट कुछ देर के लिए बंद हो गईं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर fastly के सर्वर में कुछ समस्या आने की वजह से 8 जून को दुनियाभर में कई सरकारी और बड़ी न्यूज वेबसाइट्स बंद पड़ गईं. डाउन होने वाली वेबसाइट्स में- द न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, बीबीसी, द गार्डियन, फाइनेंशियल टाइम्स, बजफीड जैसी न्यूज साइट्स शामिल थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूके सरकार और व्हाइट हाउस की वेबसाइट भी इस कारण बंद हो गई थी.

ये आउटेज करीब एक घंटा रहा और इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने इसके खूब मजे लिए. वेबसाइट्स के डाउन होते ही ट्विटर पर जैसे मीम्स की बाढ़ आ गई हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या थी डाउन होने की वजह?

फास्टली ने अपनी वेबसाइट पर आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा था, “हम अभी हमारी CDN सेवाओं पर हुए संभावित प्रभाव की जांच कर रहे हैं.” CDN यानी कि कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर का अहम हिस्सा होता है. CDN कंपनियां सर्वर्स का अपना ग्लोबल नेटवर्क चलाती हैं, जिससे वेब सर्विस की परफॉरमेंस अच्छी होती है.

CDN प्रॉक्सी सर्वर की तरह काम करता है. मीडिया कंटेंट आपके सबसे करीबी CDN सर्वर पर कैशे किया जाता है, जिससे बार-बार उसे ओरिजिनल सर्वर से लाना न पड़े और वेब पेज का लोडिंग टाइम घट जाए.

Downdetector.com.के मुताबिक तकरीबन 21,000 रेडिट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर समस्या को रिपोर्ट किया. वहीं अमेजन का उपयोग करने वाले 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने भी वेबसाइट डाउन होने की समस्या के बारे में बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×