ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में चली गोली,ट्विटर पर लोगों को याद आए अनुराग ठाकुर के नारे

अनुराग ठाकुर ने कुछ दिन पहले दिया था भड़काऊ भाषण

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जामिया इलाके में आज एक शख्स ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चला दी, जिसमें एक छात्र जख्मी हो गया. जामिया में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. ट्विटर पर लोगों ने लिखा है कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गोली मारो के नारे लगवाए थे और अब दिल्ली में ऐसा देखने को मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में एक चुनावी रैली कहा था- 'देश के गद्दारों को...' जिसके बाद सामने मौजूद बीजेपी समर्थकों ने इस नारे को पूरा करते हुए कहा- ‘गोली मारो सा** को’.

अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में ये नहीं बताया कि वो किसे देश का गद्दार मानते हैं, लेकिन उन्होंने ये नारे शाहीन बाग में प्रदर्शन के जिक्र के बाद लगवाए थे.

बहरहाल ठाकुर ने शाहीन बाग और जामिया के प्रदर्शनकारियों को गद्दार कहा हो या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रहे हैं. AISA की दिल्ली अध्यक्ष कवलप्रीत कौर ने लिखा कि बीजेपी मंत्री ने कुछ दिन पहले चुनावी रैली में गोली चलाने की बात कही थी, और आज एक शख्स ने जामिया में छात्रों पर गोली चला दी. उसने कहा, ‘ये लो आजादी’, ये हेट स्पीच का अंजाम है.

जर्नलिस्ट फाये डिसूजा ने लिखा, ‘केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के ‘गोली मारों’ के बयान के दो दिन बाद एक शख्स ने जामिया में ओपन फायर किया. पुलिस देखती रही, एक शख्स घायल हो गया. ये गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ. ’

एक यूजर ने पूछा, ‘कुछ दिन पहले अनुराग ठाकुर ने गोली चलाने की बात कही, आज एक शख्स ने जामिया छात्रों पर ये कहते हुए गोली चलाई की वो उन्हें आजादी दे रहा है. क्या अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार किया जाएगा?’

पुलिस की मौजूदगी में चली गोली

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जाना था. इसी दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. जब छात्र प्रोटेस्ट में नारा लगा रहे थे तब ही एक शख्स बंदूक लेकर भीड़ को गोली मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच उसने गोली चला दी.

घायल छात्र जामिया के मास कॉम डिपार्टमेंट का बताया जा रहा है, जिसका नाम शादाब है. फिलहाल घायल छात्र को दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं गोली चलाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×