दुनिया के अमीरों की फोर्ब्स की नई लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में कई तो अपनी पहले की पोजिशन पर बरकरार हैं, तो कुछ लिस्ट में ऊपर-नीचे भी हुए हैं. फोर्ब्स की इस लिस्ट में एक नाम ने सबको चौंका दिया है, वो है काइली जेनर का. काइली जेनर साल 2019 में सबसे कम उम्र में अपने दम पर अरबपति बनी हैं.
काइली जेनर की उम्र 21 साल है. उन्होंने कम उम्र में अरबपति बनने के मार्क जकरबर्ग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग 23 साल की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति बने थे.
कौन हैं काइली जेनर?
काइली जेनर अमेरिका की मशहूर टीवी सेलेब्रिटी किम कार्दशियन की सौतेली बहन हैं. साथ ही काइली जेनर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जिसे उनकी कामयाबी की बड़ी वजह बताया जाता है. काइली, ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ की ओनर हैं. ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जहां उनके अपने ब्रांड के कॉस्मेटिक के सामान मिलते हैं.
साल 2018 में ‘काइली कॉस्मेटिक्स’ ने 360 मिलियन डॉलर की सेल की है, जिसकी बदौलत काइली का नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर आंका गया है और वो अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुई हैं.
सोशल मीडिया को बताया बड़ी ताकत
फोर्ब्स की लिस्ट आने के बाद काइली ने फोर्ब्स से बात करते हुए कहा, ‘‘ये सोशल मीडिया की ताकत है.’’
काइली जेनर के सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, ट्विटर मिलाकर) पर 175 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
काइली के मुताबिक, कुछ भी शुरू करने से पहले उनके पास एक बहुत बड़ा फैनबेस पहले से था, जो कि बाद में उनकी कामयाबी की बहुत बड़ी वजह बना है.
मार्क जकरबर्ग को पछाड़ा
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग को महज 23 साल की उम्र में ये खिताब मिला था. जकरबर्ग भी सबसे कम उम्र में अपने दम पर बिलेनियर बने थे.
बीते कुछ समय में फेसबुक पर प्राइवेसी से जुड़े कई गंभीर आरोप लगे थे, जिस वजह से उनके शेयरों में काफी गिरावट देखी गई थी. मार्क जकरबर्ग भी अमीरों की लिस्ट में 3 पायदान फिसल गए हैं और उनके नेटवर्थ में 9 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है.
फोर्ब्स ने बताया कि ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन के संस्थापक, 55 वर्षीय जेफ बेजोस अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर बरकरार हैं. उनके बाद बिल गेट्स और वॉरेन बफेट के नाम हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)