ADVERTISEMENTREMOVE AD

लातूर की लकी गर्ल श्रद्धा: डिजिटल पेमेंट के लिए 1 करोड़ का इनाम

श्रद्धा के पापा किराना स्टोर चलाते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागपुर में डिजिधन के सभी विनर्स को खुद पीएम मोदी ने सम्मानित किया और इनमें थी लातूर की श्रद्धा मोहन मैनशेट्टी. श्रद्धा देश की उन लकी डिजिटल पेमेंट करने वालों में से है जिन्हें भारी-भरकम रकम इनाम में मिली है.

श्रद्धा के पिता किराना स्टोर चलाते हैं और वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. श्रद्धा ने सिर्फ 1590 रुपये का पेमेंट सेंट्रल बैंक के रुपे कार्ड से अपने मोबाइल की किस्त चुकाने के लिए किया था. लेकिन लकी ड्रा में उसका लक काम आ गया और अब पीएम मोदी के हाथों श्रद्धा को 1 करोड़ का इनाम मिला है.

1100 का पेमेंट और 50 लाख का इनाम

गुजरात के बैंक ऑफ बड़ौदा के रुपये कार्ड से हार्दिक कुमार चिमनभाई प्रजापति ने 1100 रुपए का ट्रांजेक्शन किया था, हार्दिक पेशे से टीचर हैं और अब उन्हें डिजिधन स्कीम के तहत 50 लाख का इनाम मिला है.

तमिलनाडु के ज्वैलर ने गंगा सफाई के लिए दिया दान

जीआरटी ज्वैलर्स ने आईसीआईसीआई के जरिए महज 300 रुपये का भुगतान कर 50 लाख रुपये जीते और इनाम में मिले पैसों को गंगा की सफाई के लिए दान किया. और तो और उनके बैंक ICICI ने भी गंगा सफाई अभियान के लिए 50 लाख का योगदान दे दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×