ADVERTISEMENTREMOVE AD

Game of Thrones से बेहतर महाराष्ट्र का ट्विस्ट? लोग तो यही कह रहे

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने महाराष्ट्र पॉलिटिक्स की तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के लोग शुक्रवार रात इस खबर के साथ सोए कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे होंगे, लेकिन जब शनिवार सुबह उठे, तो सीएम पद की शपथ देवेंद्र फडणवीस ले चुके थे. महाराष्ट्र की राजनीति में जो प्लॉट ट्विस्ट आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में रातोंरात बदले राजनीतिक घटनाक्रम ने ट्विटर यूजर्स को हिट अमेरिकन फैंटेसी टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की याद दिला दी है.

दुनिया का सबसे बड़ा शो कहे जाने वाले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने हर सीजन के अपने ट्विस्ट से सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में लगभग एक महीने तक चले ड्रामे के बाद जो अचानक से ट्विस्ट आया है, वो इस शो से भी चार कदम आगे है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने महाराष्ट्र पॉलिटिक्स की तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से की है.

एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र राजनीति गेम ऑफ थ्रोन्स था और देवेंद्र फडणवीस, ब्रायन स्टार्क.’

एक ने अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इन्हें गेम ऑफ थ्रोन्स का आखिरी सीजन लिखना चाहिए था.’

क्या ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का रेड वेडिंग बेस्ट प्लॉट ट्विस्ट था?

एक यूजर ने लिखा, ‘अपने बच्चों को बताऊंगा कि महाराष्ट्र पॉलिटिक्स ही असली गेम ऑफ थ्रोन्स था.’

एक यूजर ने लिखा, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स का सीजन 8 और अच्छा होता अगर उसे अमित शाह नेलिखा होता. महाराष्ट्र में क्या क्रेजी ट्विस्ट था.’

अमित शाह से इंस्पायर्ड होगा ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का अगला सीजन?

कौन चाणक्य? किसके साथ हुई चीटिंग?

एक बार फिर चाणक्य साबित हुए अमित शाह?

संजय राउत और उद्धव ठाकरे के साथ हुई चीटिंग?

24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आने के कई हफ्तों बाद महाराष्ट्र में एक बड़ा उलटफेर हुआ और देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ राजभवन में एनसीपी नेता अजित पवार भी मौजूद थे, जिन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×