महाराष्ट्र में सरकार है कि बनने का नाम ही नहीं ले रही है! शिवसेना की सरकार बनाने की कोशिशों को उस वक्त झटका लगा है, जब ऐन मौके पर कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर एनसीपी से और बातचीत का समय मांगा है.
वहीं, राज्यपाल ने शिवसेना और समर्थन पत्र सौंपने के लिए और वक्त देने से इंकार कर दिया है. राज्यपाल ने अब एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनसीपी को 12 नवंबर, रात 8:30 बजे तक का टाइम दिया गया है.
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही माथापच्ची ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है. इस पूरे ‘सियासी ड्रामे’ के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने शिवसेना पर तंज कसा है. वहीं, ट्विटर शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का ‘किंग’ बता रहा है.
शिवसेना के ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे
शिवसेना के महाराष्ट्र में सरकार बनाने के प्लान को फिलहाल झटका लग गया है. बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता भेजा था, लेकिन समय रहते समर्थन नहीं जुटा पाई. शिवसेना ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने की इच्छा जताई, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं होने के कारण शिवसेना के अरमानों पर पानी फिर गया. वहीं, शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस ने थोड़ा और वक्त मांगा है.
राज्यपाल ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का न्योता भेजा है. अगर कोई भी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में असमर्थ हो जाती है, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)