ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना पर भारी पवार? महाराष्ट्र के ‘ड्रामे’ पर ट्विटर ने लिए मजे

महाराष्ट्र में सरकार है कि बनने का नाम ही नहीं ले रही है!

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सरकार है कि बनने का नाम ही नहीं ले रही है! शिवसेना की सरकार बनाने की कोशिशों को उस वक्त झटका लगा है, जब ऐन मौके पर कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर एनसीपी से और बातचीत का समय मांगा है.

वहीं, राज्यपाल ने शिवसेना और समर्थन पत्र सौंपने के लिए और वक्त देने से इंकार कर दिया है. राज्यपाल ने अब एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनसीपी को 12 नवंबर, रात 8:30 बजे तक का टाइम दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही माथापच्ची ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है. इस पूरे ‘सियासी ड्रामे’ के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने शिवसेना पर तंज कसा है. वहीं, ट्विटर शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का ‘किंग’ बता रहा है.

शिवसेना के ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे

शिवसेना के महाराष्ट्र में सरकार बनाने के प्लान को फिलहाल झटका लग गया है. बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता भेजा था, लेकिन समय रहते समर्थन नहीं जुटा पाई. शिवसेना ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने की इच्छा जताई, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं होने के कारण शिवसेना के अरमानों पर पानी फिर गया. वहीं, शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस ने थोड़ा और वक्त मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का न्योता भेजा है. अगर कोई भी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में असमर्थ हो जाती है, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×