ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर मलाला की एंट्री, चंद घंटों में 5 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर

मलाला ने ट्विटर पर अपना अकाउंट 2012 में ही बना लिया था, लेकिन पहला पोस्ट उन्होंने 7 जुलाई को किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लड़कियों की एजुकेशन को लेकर आवाज उठाने वाली नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपना पहला मैसेज पोस्ट किया. देखते ही देखते उन्‍हें फॉलो करने वालों की तादाद कुछ ही घंटों में 5 लाख से ऊपर हो गई है.

मलाला ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘’हाय ट्विटर.’’ वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''आज स्कूल में आखिरी दिन था और ट्विटर पर पहला दिन..''

दरअसल, मलाला ने ट्विटर पर अपना अकाउंट 2012 में ही बना लिया था, लेकिन पहला पोस्ट उन्होंने 7 जुलाई को उनके स्कूल के आख‍िरी दिन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

कौन हैं मलाला

17 साल की मलाला यूसुफजई सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. मलाला केवल 11 साल की थीं, जब उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर ब्लॉग लिखना शुरू किया था. साल 2012 में जब वह 15 साल की थीं, तब तालिबानी आतंकियों ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी. आतंकी नहीं चाहते थे कि लड़कियां पढ़ने के लिए स्‍कूल जाएं. लेकिन सही समय पर इलाज मिलने पर मलाला को बचाया जा सका.

पाकिस्तान के एक छोटे से इलाके खैबर पख्‍तूनख्‍वा की रहने वाली मलाला यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की वजह से दुनियाभर में पहचान मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×