ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए आयरलैंड के पहले समलैंगिक पीएम और उनके बॉयफ्रेंड की दास्तान 

साल 2015 में एक रेडियो शो पर लियो वराडकर ने अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

22 साल की उम्र में आयरलैंड की राजनीति में कदम रखा. 27 साल में संसद में एंट्री ले ली और अब 38 साल की उम्र में भारतीय मूल के लियो वराडकार आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.

इनका कदम-कदम पर एक शख्स ने साथ दिया, वो और कोई नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रैंड हैं- डॉक्टर मैथ्यू बैरेट. लियो ने अपने समलैंगिक होने का खुलासा 2015 में किया. वराडकर आयरलैंड के पहले समलैंगिक पीएम होंगे.

वराडकर और बैरेट की प्रेम कहानी

लियो और मैथ्यू एक दूसरे को 18 महीने से जानते हैं. अपने रिश्ते को लोगों से दूर रखने वाले लियो वराडकर ने 2015 में एक रेडियो पर इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा,

मैं एक समलैंगिक हूं और ये कोई राज नहीं है...मैं आशा करता हूं कि लोग मुझसे अलग तरह से पेश नहीं आएंगे और इस बात से इतना फर्क नहीं पड़ेगा. मैं ये भी आशा करता हूं कि ये किसी के लिए भी इतनी बड़ी बात नहीं होगी और होनी भी नहीं चाहिए. 

लियो और मैट एक साथ पार्टी करते हैं, छुट्टियों पर जाते हैं और एक दूसरे के परिवार से भी मिलते हैं. हाल ही में वराडकर ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया, जहां पर उनके परिवार समेत कई करीबी दोस्त और उनके बॉयफ्रैंड मैथ्यू शामिल हुए. वराडकर के जन्मदिन केक पर लिखा था, “जन्मदिन मुबारक लियो-मैथ्यू.”

सिर्फ जन्मदिन ही नहीं दोनों एक साथ एडवेंचर्स स्पोर्टस के लिए भी जाते हैं. दोनों को कई बार एक साथ ‘गे पब’ में देखा गया है.

मैथ्यू पेशे से आयरलैंड के सेंट जेम्स अस्पताल में एक जुनियर डॉक्टर हैं और ‘गे डाक्टर्स आयरलैंड ग्रुप' के सेक्रेट्री भी हैं. इतना ही नहीं मैथ्यू ने जुनियर डाक्टरों के काम करने के घंटों को लेकर भी काफी कुछ किया लेकिन अपने मिनिस्टर पार्टनर की छवी पर उसका असर नहीं होने दिया.

मैथ्यू को लियो के साथ कई सोशल फंक्शन और कॉन्सर्ट में देखा गया. लियो ने एक पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू में मैथ्यू की काफी तारीफ भी की. उनहोंने काहा,

मैथ्यू मेरी जिंदगी में एक खास शख्स है. जोकि बिना किसी स्वार्थ के हमेशा ही मेरे साथ खड़ा है और ये एक अच्छी बात है. वो एक ऐसा शख्स है जिसने मुझे और अच्छा इंसान बनाया...मैथ्यू हर चीज में मुझसे ज्यादा बेहतर है. चाहे वो पढ़ाई हो या फिर कैलकुलेशन. मैथ्यू एक समझदार इंसान है.

मैथ्यू बैरेट और लियो वराडकर दोनों को ही परिवार वालों की रजामंदी मिल चुकी है लेकिन दोनों कब शादी करेंगे, ये कहना अभी मुश्किल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×