बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. 2019-20 के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इस खबर के आने के बाद धोनी के फैंस में नाराजगी है. फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से पूछा है कि क्यों धोनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है.
धोनी ने आखिरी मैच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और तब से उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
क्रिकेट कमेंटेटेर हर्षा भोगले ने लिखा, ‘सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सबसे बड़ी खबर कि इसमें धोनी नहीं हैं, जिससे लगता है, और कई लोगों को इसका डर भी है कि उनका दौर खत्म होने जा रहा है. उन्हें आईपीएल में CSK की तरफ से अच्छा खेलते देखना चाहूंगा. और उसके बाद... किसे मालूम.’
एक यूजर ने बीसीसीआई पर भड़कते हुए कहा कि धोनी जैसे लेजेंड खिलाड़ी के साथ इस तरह का बर्ताव कैसे किया जा सकता है. ‘उनके बिना क्रिकेट नहीं है.’
एक ने लिखा कि ऐसा शख्स, जिसके नाम पर 3 ICC ट्रोफी हैं, उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया.
एक यूजर ने लिखा, ‘आप सचिन को 40 की उम्र तक खिला सकते हैं और जो टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी है, उसे आप कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रख रहे हैं. बीसीसीआई आपको शर्म आनी चाहिए.’
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि धोनी को इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जाएगा. एक खिलाड़ी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए एलिजिबल होने के लिए एक विशेष सत्र में कम से कम तीन टी 20 मैच खेलने होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)