ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुद्वारे में मुस्लिम युवक ने अदा की नमाज, तारीफ में वीडियो वायरल

वीडियो ने छुआ लोगों का दिल

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेट पर एक वीडियो धार्मिक एकता की मिसाल बनकर खूब तारीफें बंटोर रहा है. इस वीडियो में गुरुद्वारे में खड़े एक मुस्लिम शख्स को देखा जा सकता है जो नमाज पढ़ रहा है. एक तरफ गुरुद्वारे में गुरबानी गाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ ये शख्स मक्का की ओर मुंह कर अपनी नमाज अदा कर रहा है. किसी को कोई आपत्ति नहीं. जाहिर है धार्मिक कट्टरता और नफरत के बीच इस वीडियो ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया और कई ने इसे शेयर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो सबसे पहले सिख इनसाइड नाम के फेसबुक पेज पर शेयर हुआ जो गुरुद्वारे में गुरबानी के वीडियो शेयर करता है. दरअसल ये वीडियो मलेशिया के बरचम शहर के एक गुरुद्वारे का है. इस फेसबुक पेज पर पोस्ट होने के बाद ये वीडियो इतना वायरल हुआ की लोगों ने इसे अलग-अलग जगहों का बता कर शेयर करना शुरु कर दिया. आप भी देखिए ये वीडियो

इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और हर धर्म के लोगों ने इस पर कमेंट कर खुशी जताई.

मलेशिया में भी भारत की तरह कई धर्मों के लोग रहते हैं, हालांकि वहां की बहुसंख्यक आबादी मुसलमान है लेकिन ये आंकड़ा सिर्फ 60 फीसदी का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×