कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने पंजाब के राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा और इसकी फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की. सिद्धू ने इस्तीफा 10 जून को ही दे दिया था.
इस्तीफे के बाद से ही सिद्धू ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनके ‘छोटे से इस्तीफे’ से लेकर उनकी राइटिंग तक का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है.
ट्विटर पर कई यूजर्स ने कहा है कि सिद्धू का इस्तीफा ऐसा लगता है जैसे किसी छोटे बच्चे ने लिखा हो. वहीं कुछ ने लिखा कि ये उनका इस्तीफा कम, मेडिकल प्रिस्क्रिपशन ज्यादा लग रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ‘ये किसी स्कूल के बच्चे की छुट्टियों की एप्लीकेशन लग रही है. मेरे खयाल से ये इतिहास का सबसे छोटा इस्तीफा है. शायद कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड हो.’
इस्तीफा है या दवाई की पर्ची?
एक ने लिखा, ‘ये किसी कैबिनेट मंत्री का भेजा हुआ सबसे छोटा इस्तीफा है, और भेजा भी किसे? पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को. मंत्रिमंडल से इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा जाता है शायद’
‘लिखने में थोड़ी और मेहनत की जरूरत थी, बाकी सब ठीक है’
‘ये इस्तीफा है या लोकल मेडिकल की दुकान का पर्चा?’
क्या वापस बीजेपी में जाएंगे सिद्धू?
सिद्धू ने सिर्फ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं, लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या सिद्धू वापस बीजेपी का दामन थाम सकते हैं?
अमरिंदर सिंह से चल रही थी तनातनी
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच पिछले काफी समय से टकराव चल रहा था. ये तनाव मई महीने उस समय खुलकर सामने आया था, जब मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस के ‘खराब प्रदर्शन’ के लिए सिद्धू को दोषी ठहराया. इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में ठनी हुई थी. कई मौकों पर दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)