ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान ने की खुदकुशी की कोशिश

60 साल का किसान प्रीतम सिंह लोकसभा में कृषि विधेयकों के पारित होने पर परेशान थे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के विरोध के बावजूद लोकसभा में दो विवादास्पद कृषि विधेयकों के पारित होने के एक दिन बाद, शुक्रवार को पंजाब में विधेयकों का विरोध कर रहे एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की.शिरोमणि अकाली दल ने विधेयकों को किसान विरोधी करार दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुक्तसर जिले में पंजाब की राजनीति में सक्रिय बादल परिवार के गृहनगर बादल गांव में किसान ने एक विरोध स्थल पर आत्महत्या करने की कोशिश की. माना जा रहा है कि 60 साल का किसान प्रीतम सिंह लोकसभा में कृषि विधेयकों के पारित होने पर परेशान थे.

किसान को डर था कि बिल किसानों के खिलाफ होगा, किसान की हालत गंभीर बताई गई है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आवास के ठीक बाहर बादल गांव में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में अकाली दल की एकमात्र मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इन विधेयकों के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्री के इस्तीफा देने के निर्णय की घोषणा करते हुए, एसएडी अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि पार्टी सरकार और भाजपा को समर्थन देना जारी रखेगी, लेकिन किसान विरोधी नीतियों का विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें- हरसिमरत के इस्तीफे पर कांग्रेस- लोकसभा से इस्तीफा क्यों नही देतीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×